Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चीन ने  फिर एक  बार बनाया मस्जिदों को निशाना , ऊंची दीवारों से ढकी मस्जिद

China has once again targeted a mosque, carrying out inhuman acts against the Muslim community in Xinjiang, western China. The administration of the city of Quira in Xinjiang province has covered the Jiaman Mosque behind high walls. On the high wall, slogans of the Communist Party have been written so that those who pass there do not recognize it as a religious place. However, the Chinese government has termed it an exercise for beautification of rural cities. Chinese Foreign Ministry spokesman Hua Chunying on Wednesday admitted that some mosques have been demolished, while others have been upgraded. This exercise is done under rural development, but Muslims can offer their namaz at home or in mosques. Let us know that China is already being accused of demolishing thousands of mosques. Even a mosque was demolished to build public toilets, which was criticized all over the world. Polls open when foreign media arrives at the end of April A team of foreign media arrived during the Holy Ramadan month of the Muslim community in late April at the Jiamin Mosque. According to this team, two Uyghur Muslim women were seen sitting behind a small forged skylight in the eyes of surveillance cameras in this largest religious site of the city for a long time. Within minutes of the media team reaching there, four plain-uniformed men arrived and closed the gates of the nearby residential buildings. On the question of having a mosque there, a man said that there was never a mosque in that place. He also ordered the media to go back, saying it was illegal to take photos there. Mosque seen in satellite images of 2019 Let me tell you that in the satellite image of Google on 2019, the visible towers of the four corners of the mosque have disappeared, while instead of the central dome of the mosque, a big metal box of blue color is now visible. It is not clear whether the mosque used to have Namaz at the time the satellite image was taken. More about this source textSource text required for additional translation information

पश्चिमी चीन के शिंजियांग में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लगातार अमानवीय हरकतें कर रहे चीन ने एक बार फिर एक मस्जिद को निशाना बनाया है।शिंजियांग प्रांत के क्वीरा शहर के प्रशासन ने जियामन मस्जिद को ऊंची दीवारों के पीछे ढक दिया है। ऊंची दीवार पर कम्युनिस्ट पार्टी के नारे लिख दिए गए हैं ताकि वहां से गुजरने वाले इसे एक धार्मिक स्थान के तौर पर नहीं पहचान सकें।

हालांकि चीन सरकार ने इसे ग्रामीण शहरों के सौंदर्यीकरण की कवायद करार दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को माना कि कुछ मस्जिदों को ध्वस्त किया गया है, जबकि अन्य को अपग्रेड किया गया है। यह कवायद ग्रामीण विकास के तहत की गई है, लेकिन मुस्लिम अपनी नमाज घर पर या मस्जिदों में पढ़ सकते हैं।बता दें कि चीन पर पहले ही हजारों मस्जिदों को ध्वस्त करने का आरोप लग रहा है। यहां तक कि एक मस्जिद को तो सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए ढहा दिया गया था, जिसकी पूरे विश्व में आलोचना की गई थी।

अप्रैल अंत में विदेशी मीडिया पहुंचने पर खुली पोल

जियामिन मस्जिद पर अप्रैल के अंत में मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह के दौरान विदेशी मीडिया की एक टीम पहुंची थी। इस टीम के मुताबिक, दो उइगर मुस्लिम महिलाएं लंबे समय तक शहर के इस सबसे बड़े धार्मिक स्थल में सर्विलांस कैमरों की नजर में एक छोटी जालीदार रोशनदान के पीछे बैठी देखी गई थी।मीडिया टीम के वहां पहुंचने के कुछ ही मिनट के अंदर चार सादी वर्दी वाले आदमी वहां पहुंचे और नजदीकी आवासीय भवनों के गेट बंद कर दिए। एक आदमी ने वहां मस्जिद होने के सवाल पर कहा कि उस जगह कभी भी कोई मस्जिद नहीं थी। साथ ही उसने वहां फोटो लेने को गैरकानूनी बताते हुए मीडिया को वापस जाने का आदेश दिया।

2019 की सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रही मस्जिद

बता दें कि 2019 की गूगल पर मौजूद सैटेलाइट इमेज में स्पष्ट दिखने वाली मस्जिद के चारों कोनों की मीनारें अब गायब हो चुकी हैं, जबकि मस्जिद के मध्य गुंबद की जगह अब एक नीले रंग का बड़ा सा धातु का बॉक्स दिखाई देता है। यह स्पष्ट नहीं है कि सैटेलाइट इमेज लिए जाने के समय इस मस्जिद में नमाज होती थी या नहीं।

Exit mobile version