ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला आज रेडिएंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अभिभावक के साथ मदर्स डे मनाया, किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया, तो किसी ने मां की ममता को शब्दों से में पिरोया, कोई मां की सीख को साझा करता दिखा, तो किसी ने माँ को भगवान की बनाई सबसे सुंदर मूरत बताया, स्कूल में की ओर से शनिवार को बस मदर्स डे मनाया गया।
कार्यक्रम शुभारंभ स्कूल प्रबंधक रामेश्वर लोधी ने दीप प्रज्वलित कर किया रामेश्वर लोधी ने बच्चों से कहा कि मां की ममता एवं दुलार और पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता है उन्होंने विद्यालय की 12वी की टॉपर छात्रा प्रेरणा को और 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को और अभिभावक गण को सम्मानित किया,स्कूल प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने कहा कि मां का कर्ज कोई भी कभी नहीं उतार सकता है।
मां एक ऐसा शब्द है जिसमें बच्चों का पूरा संसार बसता है कहां की वर्तमान समय में स्कूल में किताबी ज्ञान पर विशेष जोर दिया जाता है उसी का परिणाम है कि आज बच्चों के अंक शत प्रतिशत तक भी आ जाते हैं।
स्कूल समिति सदस्य मनीष नैथानी और पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि माताओं को भी अपने बच्चों की इच्छाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए लेकिन इस प्रतिस्पर्धा के युग में हम कहीं ना कहीं भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं।
स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में अच्छे संस्कार एवं नैतिकता पूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है जो कि आवश्यक भी है कार्यक्रम में मनीष नैथानी ,अमित कुमार, कौशांबी बहुगुणा,शोभा रावत, पूजा भारती, विकास कुमार, रमन लोधी, संदीप सिंह आदि शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।