Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अमेरिका में 12 से 15 साल वाले बच्चों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका

Corona virus continues to wreak havoc around the world. The United States, most affected by this epidemic, has taken another major step forward in the war against Corona. The US Food and Drug Administration (FDA) has also approved the emergency use of Pfizer's Corona vaccine for children between 12 and 15 years of age. The Food and Drug Administration of the US has approved emergency use of Pfizer-BioNtech's COVID-19 vaccine in adolescents between 12 and 15 years of age. FDA executive commissioner Dr. Janet Woodcock said the decision to use the Kovid vaccine would bring us closer to returning to normalcy. Parents and guardians can be confident that the agency has conducted an in-depth review of all available data.

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक और बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन (एफडीए) ने 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन ने फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को 12 से 15 साल के किशोरों में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। एफडीए के कार्यकारी आयुक्त डॉक्टर जेनेट वुडकॉक ने कहा कि कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर लिया गया यह निर्णय हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाएगा। माता-पिता और अभिभावक इस बात के लिए आश्वस्त हो सकते हैं कि एजेंसी ने सभी उपलब्ध डेटा की गहन समीक्षा की है।

Exit mobile version