Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बच्चों ने दी क्रिसमस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति…!

ज्योति यादव, डोईवाला।  बीसीजी चर्च की ओर से शुक्रवार को  भानियावला स्थित एक निजी गार्डन मे क्रिसमस पर्व का आयोजन किया गया। चर्च के पादरी रेव0इम्मानुएल मैसी ने सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सी0एन0आई0 चर्च के पादरी रेव0एस0पी0लाल ने अपने संदेश में बताया कि प्रभु येशू का जन्म समस्त संसार के कल्याण के लिये ही हुआ है ।

कार्यक्रम का संचालन पादरी न्यूटन आस्टीन ने किया। जिसमें पादरी सचिन मैसी की बच्चों की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मे देश के कल्याण के लिए प्रार्थना रेव0 जॉन वेसली ने की।  वहीं कार्यक्रम में दीपक ने सैंटा क्लास बनकर सभो को खुशिया दी। कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पादरी रेव इम्मानुएल मैसी, आशीष वचन, राजू मौर्या, ताजिंदर सिंह, शिव प्रसाद सेमवाल, उमेद बोरा,सारा मैसी, संजय डोबाल, संजीव चौहान, संजय रावत, विनोद कुमार, बिशप रेव0टॉमस मैसी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version