देहरादून : मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत तीन स्मार्ट स्कूल प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। आपको बता दें कि इसके अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका जूनियर हाई स्कूल और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड स्मार्ट स्कूल का लोकार्पण सीएम ने किया है। स्मार्ट स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट प्रयोगशाला,ऑनलाइन पढ़ाई, छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
वहीं अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। जी हां अगर उनका बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा तो बायोमेट्रिक मशीन से अभिभावक को सीधे पता जाएगा। बता दें कि बायोमेट्रिक मशीन के जरिए अभिभावक के पास एक मैसेज जाएगा जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनका बच्चा स्कूल नहीं गया है। इससे तीनों स्कूलों को आपस में कनेक्ट किया गया है। तीनों में से एक भी स्कूल में यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित रहता है तो दूसरी स्कूल के शिक्षक ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाई करवा सकेंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी और सलेबस भी कम्प्लीट होगा।