Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आपदा प्रभावित क्षेत्र में करेंगे रात्रि प्रवास !

Chief Minister Trivendra Singh Rawat arrives in Joshimath to make night stay in disaster affected area

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार देर सांय तपोवन पहुंचे. तपोवन पहुंच कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्राों में राहत एवं बचाव कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए जरुरी निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार भी मौजदू रहे। डीजीपी बीते दिन से ही घटनास्थल पर मोर्चा संभाले हैं। बता दें कि बीते दिन भी सीएम आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे थे और अधिकारियों को रेस्क्यू और बचाल राहत कार्य के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए थे।

सीएम का ट्वीट

वहीं बता दें कि इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक ट्वीट किया है जिसमे सीएम ने लिखा कि मैं देहरादून से प्रभावित क्षेत्रों में जा रहा हूँ और रात्रि प्रवास करूँगा। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।केंद्र की हमें पूरे मदद मिल रही है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस हादसे को विकास के ख़िलाफ़ प्रॉपगैंडा का कारण ना बनाएँ।

Exit mobile version