मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने दिनेशपुर में आचार्य गोपाल को दी श्रद्धांजलि
दिनेशपुर। मतुआ सम्प्रदायी धर्म के प्रचारक हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर द्वितीय ओड़ा खांदी धाम के संरक्षक गुरुदेव परम् ब्रह्माचारी आचार्य श्रीमद् गोपाल महाराज तेरहवीं में श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा नगर में स्थित राह इंटर कालेज पहुँचे। जहाँ से कार से हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर प्रागण में पहुँचे। वहीं मतुआ सम्प्रदाय के लोगो ने उनका स्वागत किया हैं।
बता दे कि पूर्व में गुरुदेव परम् ब्रह्माचारी आचार्य श्रीमद् गोपाल महाराज का हर्ट आटेक से निधन हो गया था। इस दौरान बाबा गोपाल महाराज गुरु के रूप में भगवान मौत की खबर सुनकर क्षेत्र स्तब्ध रह गया हैं। वही पार्थिव शरीर को मंदिर परिसर में समाधि देकर भक्तों और क्षेत्रों की खुशहाली की मंगल कामना कर श्रद्धालुओं दी। वही उनके तेरहवीं में श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हेलीकॉप्टर द्वारा नगर में स्थित हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर प्रागण में पहुँच कर बाबा के समाधि पर पुष्प अर्पित किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने समाधि पर पुष्प अर्पित कर हाथ जोड़कर नम आंखों से उनके समाधि के सामने प्रणाम किया। वही मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा ने सर्वो समाज को एक साथ जोड़ने का काम किया। उनका बीच मे नही रहना समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। वही उन्होंने कहा बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से बंगला देश शब्द हटने का परिक्रिया अंतिम चरण पर हैं। कहा कि बहुत जल्द राज्य सरकार जाति प्रमाण पत्र से बंगलादेशी पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाकर देने की बात कही। वही बाबा को सरकार की ओर से श्रदांजलि होगी। इस दौरान समिति अध्यक्ष डॉ सुधीर राय ने बाबा के स्मिरिती चिंह देकर मुख्यमंत्री का स्वगात किया।