Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र कल रुद्रपुर दौरे पर

रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल रुद्रपुर दौरे पर हैं। जहां मुख्यमंत्री किसानों को शानदार तोहफा देने जा रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10ः15 बजे देहरादून से प्रस्थान करेंगे। जिसके बाद 11ः30 बजे मुख्यमंत्री 31वीं वाहिनी पीएसी में उतरेंगे। जिसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गांधी पार्क पहुंचेगे। जहां ऊधमसिंहनगर जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे व स्टाल का निरीक्षण भी करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरित करेंगे। करीब तीन बजे के बाद सीएम बार ऐसोसिएशन ऊधमसिंह नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला जजी परिसर रुद्रपुर में प्रतिभाग भी करेंगे। रुद्रपुर दौरे पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव सुरेश चन्द्र जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version