देहरादून – प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज रुद्रपुर और हरिद्वार दौरे पर है । आपको बता दें शुक्रवार यानी आज सुबह करीब 11:00 बजे मुख्यमंत्री रुद्रपुर पहुंचे । यहां पहुंचने के बाद उन्होंने ईएसआईसी अस्पताल में पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जानकारी के अनुसार आज तीरथ सिंह रावत जिला अस्पताल में क्रायोजेनिक टैंक से ऑक्सीजन आपूर्ति का लोकार्पण करने के साथ विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी करेंगे।इसके साथ मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वार्डों का निरीक्षण करेंगे और वहां से लौटकर कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने हेलीपैड से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें, दोपहकरीब 3 बजे मुख्यमंत्री हरिद्वार के भल्ला इंटर कालेज स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वह मेला एवं कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। साढ़े तीन बजे बाबा बर्फानी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सीसीआर भवन पहुंचेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।