Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज रुद्रपुर और हरिद्वार दौरे पर , कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण

Dehradun - State Chief Minister Tirath Singh Rawat is on a tour of Rudrapur and Haridwar today. Let us tell you that the Chief Minister reached Rudrapur on Friday i.e. around 11:00 am today. After reaching here, he reached the ESIC Hospital and took stock of the treatment and arrangements of the corona infected patients. According to the information, today Tirath Singh Rawat will inaugurate the development plans along with dedicating the oxygen supply from the cryogenic tank in the district hospital. Along with this, the Chief Minister will inspect the Kovid-19 wards in the Medical College and return from there to APJ Abdul at the Collectorate. Kalam will hold a review meeting with the district officials in the auditorium. After the meeting is over, Chief Minister Radha Swami will leave for Haridwar from the helipad built in Satsang Vyas. Let us tell you, the Chief Minister will land at the helipad located at Bhalla Inter College, Haridwar at around 3 pm. From there he will inspect the Mela and Kovid Hospital. Baba Barfani will inspect the hospital at 3.30 pm. After this, the Chief Minister will reach CCR Bhawan and will inaugurate and lay the foundation stone of various development schemes.

देहरादून – प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज रुद्रपुर और हरिद्वार दौरे पर है । आपको बता दें शुक्रवार यानी आज सुबह करीब 11:00 बजे मुख्यमंत्री रुद्रपुर पहुंचे । यहां पहुंचने के बाद उन्होंने ईएसआईसी अस्पताल में पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जानकारी के अनुसार आज तीरथ सिंह रावत जिला अस्पताल में क्रायोजेनिक टैंक से ऑक्सीजन आपूर्ति का लोकार्पण करने के साथ विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी करेंगे।इसके साथ  मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वार्डों का निरीक्षण करेंगे और वहां से लौटकर कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने हेलीपैड से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें, दोपहकरीब 3 बजे मुख्यमंत्री हरिद्वार के भल्ला इंटर कालेज स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वह मेला एवं कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। साढ़े तीन बजे बाबा बर्फानी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सीसीआर भवन पहुंचेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

 

 

Exit mobile version