Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया कोविड अस्पताल का शुभारंभ

Haridwar - Chief Minister Tirath Singh Rawat duly launched the 140-capacity Kovid Hospital, which is being operated by the joint efforts of Uttarakhand Government and Patanjali Yogpeeth, by reaching Haridwar on Tuesday. Let us tell you that this hospital has 140 oxygen beds, 10 emergency beds, 4 ventilators. Apart from this, the Chief Minister also flagged off Haridwar Kovid portal and pre-paid ambulance service. Staff, cleaning, lodging, medicines, etc. will also be arranged by the Patanjali Yogpeeth in the hospital to be operated in collaboration with Patanjali Yogpeeth. During this, Tirath Singh Rawat said that the people of the surrounding districts will also be able to take advantage of this Kovid Hospital being operated in Haridwar, the Chief Minister said that in this fight against Corona, we should follow the letter of Kovid-19 Guideline: Sh is. He also said that the state government is taking effective steps to fight Corona. Free corona vaccine has been arranged in the state for people between 18 and 45 years, he said that the entire campaign will cost more than 400 crores. Due to this, the Chief Minister thanked the Prime Minister and the Defense Minister that at his request, the work of two temporary hospitals of 500 to 500 beds has been started at IDPL Rishikesh and at Sushila Tiwari Medical College Haldwani. Will be ready in the next few days for which we have released 40 crores for DRDO. It is worth mentioning that Chief Minister Tirath, in a big initiative, informed Defense Minister Rajnath Singh about the need for a Kovid Hospital in Uttarakhand, which was assured by the Defense Minister. During this, Swami Ramdev, the founder of Patanjali Yogpeeth, appreciated the efforts being made by the government regarding the corona epidemic. Urban Development Minister Banshidhar Bhagat, BJP State President Madan Kaushik, Ranipur MLA Adesh Chauhan, Haridwar Mayor Anita Sharma and Acharya Balakrishna of Patanjali Yogpeeth were present in the program. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

हरिद्वार – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मंगलवार को हरिद्वार पहुंचकर उत्तराखंड सरकार और पतंजलि योगपीठ के संयुक्त प्रयासों से संचालित हो रहे हैं 140 क्षमता के कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया। आपको बता दें, कि इस अस्पताल में 140 ऑक्सीजन बेड,  10 इमरजेंसी बेड, 4 वेंटीलेटर की व्यवस्था है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हरिद्वार कोविड पोर्टल और प्री-पेड एंबुलेंस सर्विस को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पतंजलि योगपीठ के सहयोग से संचालित होने वाले अस्पताल में स्टाफ, सफाई, ठहरने भोजन, दवाओं इत्यादि की व्यवस्था भी पतंजलि योगपीठ द्वारा की जाएगी।

इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में संचालित होने वाले इस कोविड अस्पताल का लाभ आस पास के जिलों के लोग भी ले सकेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हम सबको कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षर:श पालन करना है। साथ ही  उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार कोरोना से लडने के लिए कारगर कदम उठा रही है।  प्रदेश में 18  से 45 वर्ष के लोगों के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा कि  इस पूरे अभियान में 400 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा। इसी के चलते मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शका आभार व्यक्त किया कि उनके अनुरोध पर  आईडीपीएल ऋषिकेश में एवं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 500- 500 बैड के 2 अस्थाई अस्पताल का काम शुरू किया जा चुका है। अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएंगे जिसके लिए हमने डीआरडीओ के लिए 40 करोड़ जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीरथ ने बङी पहल करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तराखण्ड में कोविड अस्पताल की आवश्यकता से अवगत कराया था जिस पर रक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया था। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव ने कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा एवं पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण मौजूद रहे ।

Exit mobile version