
देहरादून – कांग्रेस पार्टी की जानी-मानी नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया बता दें कि इंदिरा हृदयेश यू अचानक चले जाने से कांग्रेस पार्टी को जहां बड़ा झटका लगा है । तो वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि उत्तराखंड राज्य की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रही मेरी बड़ी बहन जैसी आदरणीय श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला । मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
इंदिरा हृदयेश से मेरा परिचय दशकों पुराना है उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली । विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थी । मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूं ।