देहरादून : देश सहित उत्तराखंड में भी महंगाई लगातार बढ़ रही है । वहीं बात अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों कि , की जाए तो इनमें भी उत्तराखंड पीछे नहीं है उत्तराखंड में पेट्रोल की कीमत ₹95 पहुंच गई है । महंगाई का यूं लगातार बढ़ना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ।लोगों की परेशानी का सबब बनी महंगाई पर प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राहत भरी खबर दी है जी हां प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जानकारी दी है कि पेट्रोलियम पदार्थों पर ली जाने वाली वैट की दरों को कम किया जा सकता है।
आपको बता दें, कि रामनगर के ढिकुली में भाजपा के चिंतन शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए है ।सीएम तीरथ रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी होने पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हैं। राज्य सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करने पर विचार कर रही है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।