Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ ने कहीं ये अहम बात

Dehradun: Today i.e. May 30, Hindi Journalism Day is celebrated across the country. Please tell that on this day, Pt. Yugul Kishore Shukla started the publication of the first Hindi newspaper Udanta Martand in 1826. Due to this, Chief Minister Tirath Singh Rawat has given best wishes to all media representatives on Hindi Journalism Day. Simultaneously, the CM issued an important message. In his message, CM said that Hindi journalism has played an important role in the freedom movement. Hindi newspapers and magazines have also contributed significantly in spreading public awareness in the society. He said that as the fourth pillar of democracy, journalism is playing an important role in various fields like political, economic, social, cultural etc. of the country. Presently, Hindi journalism is also playing an important role in making people aware about Corona. The Chief Minister said that Uttarakhand also has a golden history of Hindi journalism.

देहरादून : आज यानी 30 मई को देश भर में हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है । बता दें, कि आज ही के दिन पं0 युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन आरम्भ किया था।

इसी के चलते प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सीएम ने एक अहम संदेश जारी किया । अपने संदेश में सीएम ने  कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में हिन्दी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं ने समाज में जन जागरूकता के प्रसार में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वर्तमान में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने में भी हिंदी पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में भी हिन्दी पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है।

 

Exit mobile version