Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री तीरथ ने किया प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी

Dehradun - The news is from the capital Dehradun where the state Chief Minister Tirath Singh Rawat has launched the Senior Citizen Helpline Scheme. Let us tell you that the Chief Minister of the state Tirath Singh Rawat has launched this scheme by reaching the IT Park located on Sahastradhara Road today. Under the scheme, a helpline number has been issued by the Social Welfare Department for the senior citizens of the state. According to the information, the number “14567” has been issued for the senior citizens of the state.

देहरादून – खबर राजधानी देहरादून से है जहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सीनियर सीटिजन नेशनल हेल्पलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया। आईटी पार्क, देहरादून में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस हेल्पलाइन का उद्देश्य भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण किया जाना है, इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के अनुरूप यह हेल्पलाईन बुजुर्गों की समस्याओं के निदान के लिए शुरू की गई है, बुजुर्गों की सहायता के लिये सभी को आगे आना चाहिए। इसके लिये जनजागरूकता बहुत जरूरी है। उत्तराखण्ड के दूरस्थ व पर्वतीय क्षेत्रों में बङी संख्या में वरिष्ठ जन एकाकी जीवन जी रहे हैं। हमें उन सभी तक पहुंचना है और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। ग्राम स्तर तक जागरूकता लानी जरूरी है। वरिष्ठ जनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम स्तर तक दी जाए। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि हेल्पलाईन 14567 बुजुर्गों की समस्याओं को दूर करने के उपयुक्त मंच होगा और उनको भावनात्मक सपोर्ट भी प्रदान करेगा।

वहीं कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि इस हेल्पलाईन से वरिष्ठ जनों की समस्याओं का समाधान घर बैठे होगा। यह काॅल सेंटर ही नहीं बल्कि सच्चे मायनों में कनेक्ट सेंटर बनेगा। श्री आर्य ने कहा कि काॅल सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारी व्यवहार कुशल हों। विभागीय अधिकारी भी लगातार इसकी मानिटरिंग करें। जानकारी के अनुसार इस अवसर पर प्रमुख सचिव एल फैनई सहित समाज कल्याण विभाग व काॅल सेंटर का संचालन करने वाली संस्था आर्टिवा ग्रुप के अधिकारी भी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा जिलों के  जिलाधिकारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version