देहरादून – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने घने जंगल में पहुंचकर प्रकृति की गोद में योगाभ्यास कर योग से निरोग रहने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने प्रकृति एवं शुद्ध वातावरण के बीच योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शुद्ध वातावरण एवं हरियाली के बीच योग करने से मन, मस्तिष्क एवं शरीर को विशेष आनंद की अनुभूति प्रदान होती है एवं शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण को संरक्षित रखने का आह्वान किया है वहीं कोरोना संक्रमण जैसी परिस्थितियों में नियमित योगाभ्यास कर शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत रखने की अपील की है।
Related Articles
देहरादून अलर्ट: सर्राफा को गोली मारकर भागे आरोपी को धरापकड़ के लिए DIG ने बिछाई फील्डिंग
September 23, 2020
Police Officers Transferred : उत्तराखंड में आचार सहिंता ख़त्म होते ही चार अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
March 15, 2022