Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने दून अस्पताल पहुचें मुख्यमंत्री तीरथ, लोगो से की वैक्सीन लगाने की अपील

Dehradun - State Chief Minister Tirath Singh Rawat got the second dose of corona vaccine after reaching Doon Hospital today. Let us tell you that today i.e. on Monday at around 2:00 pm, Chief Minister reached the new OPD of Doon Hospital and after reaching there, he got the second dose of corona. During this, while talking to the media, the Chief Minister said some important things about the vaccine and at the same time appealed to the people to get the vaccine. The Chief Minister said that the corona vaccination of people aged 18-45 is being done rapidly in the state including the country. Along with this, the Chief Minister appealed to all the people to get vaccinated, the Chief Minister said that people should not panic and must vaccinate against this. You will be healthy, other people will also be healthy.

देहरादून – प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज दून अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को करीब दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री दून अस्पताल की नई ओपीडी में पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने कोरोना की  दूसरी डोज लगवाई । इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत कर वैक्सीन को लेकर कुछ अहम बाते कहीं और  साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की ।

मुख्यमंत्री ने कहा देश सहित प्रदेश में 18 – 45 उम्र वाले लोगो का कोरोना टीकाकरण तेजी से हो रहा है ।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सब लोगों से टीकाकरण लगवाने की अपील की, मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग घबराए नहीं और कोरोना का टीका अवश्य लगावाएं इससे आप सहित अन्य लोग भी स्वस्थ रहेंगे ।

आपको बता दें, कि दून अस्पताल पहुचने से पहले तीरथ सिंह रावत ने कारगी चौक के समीप संत निरंकारी भवन में चल रहे कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वैक्सीनेशन केन्द्र में 45 वर्ष से अधिक आयु एवं 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे  ।

 

Exit mobile version