देहरादून – प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज दून अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को करीब दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री दून अस्पताल की नई ओपीडी में पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने कोरोना की दूसरी डोज लगवाई । इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत कर वैक्सीन को लेकर कुछ अहम बाते कहीं और साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की ।
मुख्यमंत्री ने कहा देश सहित प्रदेश में 18 – 45 उम्र वाले लोगो का कोरोना टीकाकरण तेजी से हो रहा है ।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सब लोगों से टीकाकरण लगवाने की अपील की, मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग घबराए नहीं और कोरोना का टीका अवश्य लगावाएं इससे आप सहित अन्य लोग भी स्वस्थ रहेंगे ।
आपको बता दें, कि दून अस्पताल पहुचने से पहले तीरथ सिंह रावत ने कारगी चौक के समीप संत निरंकारी भवन में चल रहे कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वैक्सीनेशन केन्द्र में 45 वर्ष से अधिक आयु एवं 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे ।