Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री तीरथ की प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मूलाकात, इन खास मुद्दों पर हुई बात

State Chief Minister Tirath Singh Rawat is on a Delhi tour these days. On the other hand, on Monday, the Chief Minister met Union Petroleum and Natural Gas Minister Dharmendra Pradhan in New Delhi. During this, the Chief Minister urged the Union Minister that while expanding the City Gas Distribution Project in the State of Uttarakhand to the full city areas of Dehradun, Haridwar, Udham Singh Nagar and Nainital and its adjoining semi-urban areas, the works of City Gas Distribution Project in the State should be completed soon. Let's do. Along with this, the Chief Minister urged Dharmendra Pradhan to upgrade the hospital of ONGC Dehradun to 500 beds. The Union Minister instructed the officers of his ministry to see the possibility of this and also in view of the extreme geographical conditions of the hilly areas of the state, the monthly demand of 1185 K.L. Also requested the Union Minister for the allocation of kerosene. At the same time, Minister Dharmendra Pradhan assured Chief Minister Tirath Singh Rawat of all possible cooperation.

प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आजकल दिल्ली दौरे पर है । वहीं आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मूलाकात की।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि उत्तराखण्ड राज्य में सिटी गैस वितरण परियोजना का विस्तार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के पूर्ण नगर क्षेत्र व उससे लगे अर्द्धनगरीय क्षेत्रों तक करते हुए राज्य में सिटी गैस वितरण परियोजना के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने धर्मेन्द्र प्रधान से ओएनजीसी देहरादून के  अस्पताल को अपग्रेड कर 500 बेड का करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को इसकी सम्भावना देखने के निर्देश दिये और साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मासिक मांग 1185 के.एल. मिट्टी तेल के आवंटन के लिये भी केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया। वहीं मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

 

Exit mobile version