Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री तीरथ ने केंद्र सहित संघ लोक सेवा आयोग का किया आभार व्यक्त, ये है खास वजह

Dehradun - The news is from Uttarakhand where Chief Minister Tirath Singh Rawat has expressed gratitude to the Central Government and the Union Public Service Commission for making Almora and Srinagar as centers along with Dehradun for NDA examination. According to the information, four new centers have been approved for NDA examination across the country. It is to be noted that two of these centers are in Uttarakhand. Let us tell you that earlier only Dehradun was the exam center of NDA in Uttarakhand. But now along with Dehradun, Almora and Srinagar Garhwal have also been approved for NDA exam center. Let us inform that Chief Minister Tirath Singh Rawat had made a strong demand for this while being an MP and also wrote a letter to the Union Home Minister. The Chief Minister said that there is a tradition among the youth of Uttarakhand to join the army. Every year a large number of youth are selected in NDA from here. Along with Dehradun, the youth of Almora and Srinagar Garhwal will get great facilities if centers are set up for NDA examination.

देहरादून – खबर उत्तराखण्ड से है जहां एनडीए परीक्षा के लिए देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा और श्रीनगर को भी केन्द्र बनाए जाने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार  पूरे देश में एनडीए परीक्षा के लिए चार नये केन्द्रों को मंजूरी दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से दो केन्द्र उत्तराखण्ड में हैं। आपको बता दें, कि उत्तराखण्ड में पहले केवल देहरादून एनडीए का परीक्षा केन्द्र था। लेकिन अब देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढ़वाल को भी एनडीए परीक्षा केन्द्र के लिए मंजूरी दी गई है।बता दें, कि   मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सांसद रहते हुए इसकी पुरजोर मांग की थी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं में सेना में जाने की परंपरा है। यहां से हर साल बङी संख्या में युवाओं का एनडीए में चयन होता है। देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढ़वाल में एनडीए परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए जाने पर यहां के युवाओं को बङी सुविधा मिलेगी।

 

Exit mobile version