Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री ठाकरे बोले ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता’

In an indirect attack on the BJP, Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Sunday said that threatening language will not be tolerated and those who use such language will be responded accordingly. Thackeray's remarks came after BJP MLA Prasad Lad's statement that the Shiv Sena Bhavan would be demolished if needed. However, Prasad later retracted from his statement and expressed regret saying that my point of view was misrepresented by the media. Reiterating a dialogue from Hindi film Dabangg 'Thappad se dar nahi lagta', Chief Minister Thackeray said that no one should use the language of assault on us because in response we will give such a slap that he will not be able to stand on his feet. . The Chief Minister had come to inaugurate the BDD Chawl redevelopment project. After inaugurating the project, Chief Minister Uddhav Thackeray said that our three-party Maha Vikas Aghadi government (Shiv Sena, NCP and Congress) is like a three-seat government.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि धमकाने वाली भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगा और जो लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगे उन्हें उसी के मुताबिक जवाब दिया जाएगा। ठाकरे की यह टिप्पणी भाजपा के विधायक प्रसाद लाड के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो शिवसेना भवन को गिरा दिया जाएगा। हालांकि, बाद में प्रसाद अपने इस बयान से मुकर गए थे और यह कहते हुए खेद जताया था कि मेरी बात को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया।

हिंदी फिल्म दबंग का एक डायलॉग ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता’ दोहराते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि किसी को भी हमारे साथ मारपीट की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि जवाब में हम ऐसा तमाचा मारेंगे कि वह अपने पैरों पर खड़ा होने लायक नहीं बचेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करने आए थे। परियोजना का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी तीन दलों वाली महा विकास आघाड़ी सरकार (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) तीन सीट वाली सरकार की तरह है।

Exit mobile version