Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री ठाकरे ने सुशांत केस में तोड़ी चुप्पी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत को 5 महीने हो चुके हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से लेकर, नेतानगरी तक तमाम बड़े लोगों के बयान इस केस को लेकर सामने आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले में बीते 5 महीने से चुप्पी साध रखी थी। जबकि सुशांत के केस की शुरुआती जांच कर रही मुंबई पुलिस को इस केस में काफी घेरा भी गया, लेकिन उद्धव ने तब भी कोई बयान नहीं दिया। पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुशांत के केस को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू छापा गया है। जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधा है। इंटरव्यू में उद्धव ने कहा, ‘मैं क्या कह सकता हूं, इस घटना के प्रति मैं सहानुभूति रखता हूं। दुर्भाग्य है कि एक शख्स की जान चली जाती है और आप उसकी मौत पर राजनीति करते हैं? आप एक शख्स की मौत पर राजनीति करना चाहते हैं? और कितना नीचे गिरने चाहते हैं आप? ये राजनीति का सबसे खराब स्तर है। अगर आप ख़ुद को मर्द कहलवाना पसंद करते हैं तो मर्द बनिए। क्या आप एक मृत व्यक्ति की मौत पर राजनीति कर के दो मिनट की शोहरत पाना चाहते हैं? क्या यही आपका असली व्यक्तित्व है?
सुशांत केस दौरान कंगना और महाराष्ट्र सरकार में भी काफी ठन गई थी। जब कंगना के मुंबई ऑफ़िस में अवैध निर्माण के आरोपों को लेकर बीएमसी ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की तो एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे पर काफ़ी तीख़ी टिप्पणियां की थीं। मगर उद्धव ठाकरे ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी और अब भी वो कंगना को लेकर कुछ नहीं बोलना चाहते। इंटरव्यू में जब कंगना का नाम लिये बगैर ठाकरे से कंगना रनोट संग विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। इस बारे में बात करने के लिए उनके पास वक़्त भी नहीं है। जब एक्ट्रेस द्वारा मुंबई को लेकर की गयीं टिप्पणियों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मुंबईकर का अपमान है और लोग इसका राजनीतिकरण करना चाहते हैं।

Exit mobile version