Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गोरखा समुदाय को लेकर मुख्यमंत्री सरमा ने किया ये बड़ा एलान

Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma said that we are not going to file any new case against Gorkha community under Foreigners Tribunal Act or various foreign laws. He said that all the cases already pending before the Foreigners Tribunal against the Gorkha community would be withdrawn.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम विदेशी अधिकरण कानून (फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल एक्ट) या विभिन्न विदेशी कानूनों के तहत गोरखा समुदाय के खिलाफ कोई नया मामला दायर नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी अधिकरण के सामने गोरखा समुदाय के खिलाफ पहले से लंबित सभी मामले वापस लिए जाएंगे।

 

 

Exit mobile version