Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मीडिया से खास बातचीत, कहीं ये अहम बातें

Chief Minister Pushkar Singh Dhami interacted with the media at Uttarakhand Sadan in New Delhi. He said that he is the son of a soldier. The Chief Minister thanked the Prime Minister, the National President of the party, the Home Minister and the central leadership for giving him the opportunity to work as Chief Sevak without any political background. Expressing gratitude to the Prime Minister and the Union Ministers, he said that the development proposals of Uttarakhand have been placed before them. It has been assured that all of them will be brought to the ground at the earliest. The Chief Minister said that we are working continuously to provide cheap and 24 hours electricity in Uttarakhand. He said that kanwar is a matter of reverence and faith, the subject of faith and belief would have been associated with God. The Chief Minister said that our first priority is that people's lives should not be in danger at any cost, no one's life should be lost, life is very precious and we will not allow anyone's life to be in danger.

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में मीडिया के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि वे एक सैनिक के पुत्र हैं। बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि के मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर देने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री  का और केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास के प्रपोजलों को उनके सामने रखा है। आश्वासन दिया गया है कि उन सब को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ श्रद्धा और आस्था का विषय है, श्रद्धा और आस्था का विषय भगवान से जुड़ा हुआ रहता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि किसी भी कीमत पर लोगों की जान का खतरा ना हो, किसी की भी जान ना जाए, जान बहुत कीमती है और हम किसी की भी जान को खतरा नहीं होने देंगे।

 

Exit mobile version