Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अहम बैठक , पढ़े पूरी खबर

Dehradun - Khabar from Dehradun where Chief Minister Pushkar Singh Dhami reviewed the progress of reconstruction works of Kedarnath Dham and Master Plan of Badrinath Dham at the Secretariat. In the meeting, the Chief Minister said that he would soon visit Kedarnath and conduct on-site inspection of the construction works. He said that Kedarnath reconstruction work and various construction works to be done according to the master plan of Badrinath Dham should be expedited. He directed that implementation of these schemes should be ensured as per the vision of Prime Minister Narendra Modi. Like Kedarnath, the Chief Minister also asked to expedite the preparation of DPRs for works like beautification of Badrinath temple complex, River Front Development, Lake Front Development, Araval Plaza etc. To expedite the construction works, he said that the L.N.V. Instructions were given to create a dedicated division of

देहरादून – खबर देहरादून से जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द ही केदारनाथ का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के अनुसार किये जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाय।

उन्होंने निर्देश दिये कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाय। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ की तरह बदरीनाथ मन्दिर परिसर के सौन्द्रयीकरण रीवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, लेक फ्रन्ट डेवलपमेंट, एरावल प्लाजा आदि कार्यो की डीपीआर तैयार करने में भी शीघ्रता करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिये लो.नि.वि. का डेडिकेटेड डिविजन बनाये जाने के निर्देश दिये।

Exit mobile version