Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सीएम बनने के बाद पहली बार सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री “पुष्कर सिंह धामी”, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

Dehradun - For the first time after becoming CM, Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached the secretariat where he offered prayers by law. After the worship, the CM also inaugurated the government works. Let us tell you that Chief Minister Pushkar Singh Dhami inspected various sections of the Secretariat and also inspected various files. During the inspection, the Chief Minister while giving instructions to the officers said that the letters received at the government level should be disposed of promptly. Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that people have high expectations from the government. Therefore, it should be ensured that the problems of the people are resolved expeditiously. Giving important instructions, the Chief Minister said that apart from speeding up the works, special attention should be paid to timeliness and transparency towards the works. Besides this, it should be ensured that people do not have to make unnecessary rounds of the Secretariat for their work. . CM Pushkar said that the high command has handed over the command of the state by trusting me. The aim of our government has always been to work for the public interest and will continue to do so. During this, Cabinet Minister Yatheeswaranand was also present in the program along with senior officials.

देहरादून – सीएम बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद सीएम ने शासकीय कार्यों का भी शुभारंभ किया।

आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और साथ ही विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा  कि शासन स्तर पर प्राप्त होने वाली पत्रावलियों का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाय।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शासन से जनता को काफी उम्मीदें होती हैं। लिहाज़ा ये सुनिश्चित किया जाय कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो। मुख्यमंत्री ने अहम निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में तेजी के साथ ही समयबद्धता एवं कार्यों के प्रति पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाय । इसके साथ ही ये सुनिश्चित किया जाए कि अपने कार्यों के लिए लोगों को अनावश्यक सचिवालय के चक्कर न लगाने पड़े। ।

सीएम पुष्कर ने कहा कि हाईकमान ने मुझपर भरोसा करके सूबे की कमान सौंपी है। हमारी सरकार का उद्श्ये हमेशा से ही जनता हित के लिए कार्य करना रहा है और आगे भी रहेगा। इस दौरान  कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे।

Exit mobile version