Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री धामी ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम पर होगा पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र

Chief Minister Pushkar Singh Dhami said- Pantnagar Industrial Area will be named after former Chief Minister Narayan Dutt Tiwari

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रीयल स्टेट) का नाम पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पंडित नारायण दत्त तिवारी के राज्य के प्रति योगदान का सम्मान करने और उनके प्रति कृतज्ञता जताने के लिए पंतनगर इंडस्ट्रीयल स्टेट का नाम उनकेनाम पर किया जा रहा है।

उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का सोमवार को जन्म दिवस व पुण्यतिथि, दोनों ही हैं। इसे देखते हुए सरकार ने उन्हें सम्मान देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सपूत स्व नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में हमेशा ही उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया। राज्य गठन के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया, उस समय स्व नारायण दत्त तिवारी ही मुख्यमंत्री थे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से नव सृजित उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की नींव रखी।

Exit mobile version