
ज्योति यादव डोईवाला|: आज आदर्श संस्था डोईवाला द्वारा बुधवार को ‘हमारे मुख्यमंत्री’ नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम धामी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हरीश कोठारी ने किया।
आदर्श संस्था डोईवाला की अध्यक्ष आशा कोठारी की अध्यक्षता में ‘हमारे मुख्यमंत्री’ नाम से एक कार्यक्रम लच्छीवाला वन विश्राम गृह में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सशक्त सुरक्षा बल, कारगिल शहीद परिवारों, 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद वीर चक्र प्राप्त गोविंद अधिकारी के परिजनों को सम्मानित किया।
साथ ही सीएम के जन्मदिन पर सरकारी स्कूल के विद्यालयों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो बनाने वाले स्कूली छात्र छात्राओं, परंपरागत घराट संचालित कर रहे संचालकों व समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व महानुभावों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लच्छीवाला स्थित सरकारी स्कूल के करीब 100 बच्चों को ऊनी वस्त्र, गरम टोपी, जुराब इत्यादि भी वितरित किए गए।
सीएम धामी ने संस्था का आभार जताते हुए कहा की उनके माध्यम से सैनिकों, शहीदों के परिजनों व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, जिससे उनको कार्य करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, मनोज नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल आदि मौजूद रहे।