Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

Dehradun - Chief Minister Pushkar Singh Dhami recently listened to Prime Minister Narendra Modi's Mann Ki Baat program. He said that the Mann Ki Baat program inspires people to do new things and do many things for the society. Through this program, people also get inspiration from those doing commendable work in many fields in the country. The Chief Minister said that through Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi emphasized on the promotion of Vocal for Local, purchase of handlooms and other local products to strengthen the rural economy. On 15 August 2022, the country is completing 75 years of independence. Amrit Mahotsav is being celebrated in the country from March 12 to commemorate 75 years of independence. Amrit Mahotsav is a program of the entire countrymen. This is the time to pay tribute to the brave sons who sacrificed their lives for the freedom of the country. The Prime Minister also mentioned the Kargil Vijay Diwas in his Mann Ki Baat programme. The Kargil victory is a living example of the valor and valor of our soldiers. In the Kargil war, many brave soldiers of Uttarakhand gave their martyrdom for the defense of the country. 26 July 1999 is an important day in the history of India. Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that youth play an important role in the progress of the country. The Prime Minister also mentioned in the Mann Ki Baat program that most of the suggestions are being received from the youth through this program. Due to the activism and suggestions of the youth, this program has been very successful. The Chief Minister also thanked the Prime Minister for encouraging the players participating in the Tokyo Olympics. On the appeal of the Prime Minister, the Chief Minister has appealed everyone to follow the guidelines of Corona. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम लोगों को नए कार्य करने एवं समाज के लिए अनेक कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में अनेक  क्षेत्रों में सरहनीय कार्य करने वालों से  लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने  वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए हैंडलूम एवं अन्य स्थानीय उत्पादों की खरीद पर बल दिया। 15 अगस्त 2022 को देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में 12 मार्च से देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव  सम्पूर्ण देशवासियों का कार्यक्रम है। यह समय देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का  है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस का भी जिक्र किया। कारगिल विजय हमारे सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम का जीता जागता उदाहरण है। कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के अनेक वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। 26 जुलाई 1999 का दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में इस बात का भी जिक्र किया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिकांश सुझाव युवाओं के प्राप्त हो रहे हैं। युवाओं की सक्रियता एवं सुझावों की वजह से यह कार्यक्रम काफी सफल रहा है। टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।  प्रधानमंत्री की अपील पर मुख्यमंत्री ने सभी को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

Exit mobile version