देहरादून – मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी लगातार सक्रिय मोड़ पर है। सीएम सरकार से लेकर प्रशासन तक की छवि को सुधारने के लिए काम कर रहे है। इसी को लेकर वह उत्तराखंड में बेलगाम होती नौकरशाही पर कड़े रूख अपना रहे है। दरअसल सीएम बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे धामी ने जनप्रतिनिधियों को तवज्जो ना देने वाले प्रदेश के नौकरशाहों को अपनी कार्यशैली सुधारने के लिए चेतावनी दींं।
सीएम धामी ने हरिद्वार में भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुछ बड़े अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के वहां पहुंचने पर खड़े नहीं हुए। अधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री को तवज्जों देना चाहिए। सीएम ने कहा कि उन्होंने ऐसे अधिकारियों की पहचान कर ली है अगर अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी तो अफसरों को इसके परिणाम भुगतने होंगे। अफसरशाही पर युवा सीएम के सख्त तेवर देखकर भाजपाइयों ने सीएम जिंदाबाद के नारे लगाए।