
देहरादून: आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेगा स्वरोजगार शिविर का शुभारंभ किया,साथ ही उद्योग विभाग द्वारा आयोजित मेगा स्वरोजगार शिविर में स्वरोजगार से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में स्वरोजगार हेतु विभिन्न उद्यमियों को बैंकों द्वारा जारी ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गया, मेगा स्वरोजगार शिविर उत्तराखंड के तेहरा जिलों में लगाये गए है, शिविर में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और इसमें आड़े आ रही परेशानियों का समाधान मौके पे ही किया जायेगा, शिविरों में स्वरोजगार योजना से सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी समिति होने के कारण स्वरोजगार से आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।
रिपोर्ट संध्या कौशल।