Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में काम करने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को दी ये बड़ी सौगात

Dehradun - The news is from Dehradun, where a ceremony was organized in the Chief Minister's residence today to honor the warriors working in Corona. According to the information, Health Minister Dhan Singh Rawat and Chief Minister Pushkar Singh Dhami were present in this program. In the event, Minister Dhan Singh Rawat and Chief Minister Pushkar Singh Dhami honored the doctors and medical staff working during the Corona period and also extended their best wishes. It is worth noting that during the program, Chief Minister Pushkar Singh Dhami along with many announcements also made a big announcement of giving an assistance amount of 200 crores for the people working in the medical field.

देहरादून – खबर देहरादून से है जहां मुख्यमंत्री आवास में आज कोरोना में काम करने वाले  योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे ।

आयोजन में मंत्री धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में काम करने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया और साथ ही शुभकामनाएं भी दी । गौर करने वाली बात यह है कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाओं के साथ मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की बड़ी घोषणा भी की ।

Exit mobile version