देहरादून – खबर देहरादून से है जहां मुख्यमंत्री आवास में आज कोरोना में काम करने वाले योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे ।
आयोजन में मंत्री धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में काम करने वाले डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया और साथ ही शुभकामनाएं भी दी । गौर करने वाली बात यह है कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाओं के साथ मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की बड़ी घोषणा भी की ।