Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सचिवालय में मुख्यमंत्री कर रहे है समीक्षा बैठक, बढ़ सकती है कोविड कर्फ्यू की अवधि

Dehradun - Chief Minister Tirath Singh Rawat is holding a review meeting today at the secretariat in the capital Dehradun. Chief Minister Tirath Singh Rawat is talking to all the district officials of the state through video conferencing in this meeting which started at around 11:30 am. Let us tell you, this review meeting is being held in the Secretariat in view of the infection of Corona epidemic. Let me tell you, in view of the increasing infection of Corona, the state government had imposed the Corona curfew in several districts of the state some time back. On the other hand, tomorrow ie 10 May is the last day of the Corona curfew. It is worth noting that in this review meeting being held in the Secretariat, a decision can be taken after discussing the extension of the corona curfew.

देहरादून – राजधानी देहरादून के सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज समीक्षा बैठक कर रहे हैं ।सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राज्य के सभी जिला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं । आपको बता दें कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए सचिवालय में यह समीक्षा बैठक की जा रही है । बता दें, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बीते कुछ समय पहले राज्य के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागु  किया गया था । वहीं आने वाली 10 मई को कोरोना कर्फ्यू का आखरी दिन है । गौर करने वाली बात यह है कि सचिवालय में हो रही इस समीक्षा बैठक में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जा सकता है ।

 

 

 

Exit mobile version