Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये मुख्यमंत्री ने प्रदान की वित्तीय स्वीकृति

Dehradun - Chief Minister Pushkar Singh Dhami has allocated 1.85 crores for 10 different construction works under Khanpur assembly constituency, 2.63 crores for 6 different construction works in Tehri assembly constituency, 1.16 crores for 3 construction works of Devprayag assembly constituency, and under Rudrapur assembly constituency. Administrative and financial approval of Rs 94.14 lakh has been given for 5 construction works. Along with this, the Chief Minister also allocated Rs.98.71 lakh for the development of Sarmul Saudhara, the origin of Saryu river in Kapkot and Rs.99.33 lakh for the construction of ghat near Hanuman temple on the bank of river Saryu in Agnikund under Bageshwar Municipality. Approval granted. Chief Minister Pushkar Singh Dhami has given 50 lakh for flood protection works near Rajiv Nagar Keshavpuri Basti and CIPAT in Saung river under Doiwala, and Rajiv Nagar Brahmapuri from Lal bridge under Dharampur assembly constituency, 50 lakh for construction of about 700 meters of bridge in Bindal river. amount has been approved. Chief Minister approved funds for the construction of various roads Chief Minister Pushkar Singh Dhami has allocated 1.68 crore for the widening of the road from Gaba Chowk to DD Chowk in Rudrapur city under the assembly constituency Rudrapur, 1.24 crore for the construction of Kafol motor road via Bhargwadi-Danik Basadi from Bandila road of Mastkhal-Utinda road under Yamkeshwar assembly constituency. crore, 42.57 lakh for the construction of connectivity roads under the Kathgodam-Haldwani area of ​​the Municipal Corporation in Haldwani, 40.49 lakh for the new construction of Munnakhal-Kirond-Banth motor road in Narendranagar assembly constituency, Manjyadi-Ladoli in Dugadda, Yamkeshwar's development block. 96.98 lakh for the construction of Kafaldi Pali motor road, 29.24 lakh for the new construction of Thanat to Khant motor road in Pratapnagar assembly constituency, as well as administrative and financial approval of 18.80 lakh for the construction of Kalpata to Gwila motor road in Dewal, development block of Tharali assembly constituency. is of.

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत 10 विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 1.85 करोड़, विधानसभा क्षेत्र टिहरी में विभिन्न 6 निर्माण कार्यों हेतु 2.63 करोड़, विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के 3 निर्माण कार्यों हेतु 1.16 करोड़, तथा विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के अधीन 5 निर्माण कार्यों हेतु 94.14 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कपकोट में सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल सौधारा के विकास तथा सरयू नदी के संरक्षण हेतु 98.71 लाख तथा बागेश्वर नगर पालिका के अन्तर्गत अग्निकुण्ड में सरयू नदी के पार्श्व पर हनुमान मन्दिर के समीप घाट निर्माण हेतु 99.33 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत सौंग नदी में राजीवनगर केशवपुरी बस्ती एवं सीपैट के नजदीक बाढ़ सुरक्षा कार्यों हेतु 50 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अन्तर्गत लाल पुल से राजीव नगर ब्रहमपुरी, बिन्दाल नदी में लगभग 700 मीटर पुश्ता निर्माण हेतु भी 50 लाख की धनराशि स्वीकृति की है।

विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की धनराशि

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के अन्तर्गत रूद्रपुर शहर में गाबा चौक से डीडी चौक तक मार्ग चौड़ीकरण हेतु 1.68 करोड़, विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत मस्टखाल-उतिण्डा मार्ग के बन्दीला मार्ग से भरग्वाड़ी-दनिक बसाडी होते हुए कफोल मोटर मार्ग निर्माण हेतु 1.24 करोड़, विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी में नगर निगम काठगोदाम-हल्द्वानी क्षेत्र के अन्तर्गत सम्पर्क मार्गों के निर्माण हेतु 42.57 लाख विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में मुन्नाखाल-किरौंड-बांठ मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 40.49 लाख, विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के विकासखण्ड दुगड्डा में मंज्याडी-लड़ोली-कफल्डी पाली मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 96.98 लाख, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में थात से खैंट मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 29.24 लाख के साथ ही विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखण्ड देवाल में कलपट्आ से ग्वीला मोटर मार्ग निर्माण हेतु 18.80 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Exit mobile version