Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एमबीबीएस इंटर्न के स्टाइपेंड को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने लिया बड़ा फैसला

Dehradun- The news is related to MBBS intern in medical college MBBS intern in state medical college. Yes, Chief Minister Dhami has given a big gift to MBBS intern by increasing the stipend of MBBS intern in Medical Khabar College of the state. For your information, let us tell you that at present the rate of stipend for MBBS intern is Rs 7500/- per month. Whereas now the Chief Minister has given approval to increase it to 17,000 / -. While increasing the stipend of MBBS interns, the Chief Minister said that the contribution of our doctors and paramedical staff has been commendable in reducing the impact of Corona pandemic and providing prompt treatment and necessary medical facilities to the victims.

देहरादून- खबर राज्य के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्न मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्न से जुड़ी है । जी हां राज्य के मेडिकल खबर कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्न के स्टाइपेंड को बढ़ाकर मुख्यमंत्री धामी ने एमबीबीएस इंटर्न एक बड़ा तोफहा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वर्तमान में एमबीबीएस इंटर्न के स्टाईपेंड की दर रूपये 7500/- प्रतिमाह है । जबकि अब इसे बढ़ाकर 17,000/- किये जाने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है ।

एमबीबीएस इंटर्न के स्टाईपेंड को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Exit mobile version