
Chief Minister Dhami Lost From His Seat : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से हार गए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की हार भारतीय जनता पार्टी को खल रही है और अब वही नए मुख्यमंत्री की भी चर्चाएं होने लगी हैं। आपको बता दें, कि इस बीच चंवापत से दोबारा विधायक बने कैलाश गहतोड़ी का कहना है कि अगर पार्टी पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाए तो उनके लिए वे अपनी सीट छोड़ देंगे।
Chief Minister Dhami Lost From His Seat : कैलाश लगातार दूसरी बार विधायक बने
चंपावत से कैलाश गहतोड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी हेमेश खर्क्वाल को 5100 से ज्यादा वोटों से हराया। कैलाश लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। कैलाश गहतोड़ी का कहना है कि खटीमा से सीएम धामी की हार खलती है, लेकिन उन्होंने पार्टी को विजयी बनाने के लिए हरसंभव मेहनत की है। अगर पार्टी उन्हें ही सीएम बनाती है तो वे धामी के लिए अपनी सीट खाली कर सकते हैं।