देहरादून – सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाले अभी कुछ ही वक्त बीता है । गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद से ही धामी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं । इसी क्रम में आज धामी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं । आपको बता दें कि मुख्य सचिव एस एस संधू,अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन,अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार,सचिव शैलेश बगोली भी मुख्यमंत्री धामी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए है । खबरो की माने तो दिल्ली पहुचने के बाद धामी पहले भगत दा से आशीर्वाद व मार्ग दर्शन लेंगे । इसके साथ ही धामी महाराष्ट्र सदन भी जा सकते है ।