Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री धामी ने किया महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ, बालिकाओं को मिलेगा ये लाभ

Dehradun: With the aim of improving the girl child rate in all the districts of the state, the Chief Minister Mahalaxmi Kit Scheme has been brought. It was inaugurated by Chief Minister Pushkar Singh Dhami in a program organized at Chief Minister Janta Darshan Hall today. Let us inform that under this scheme special kits are being provided for the better health benefits of the pregnant woman as well as the newborn girl child. Under the Chief Minister Mahalaxmi Kit Yojna, Mahalaxmi Kit is being provided on the birth of mother and 2 newborn girls/twin girls. This includes a variety of items related to mother and child such as blankets, baby and mother's clothes and dry fruits etc. Along with this, information related to vaccination of newborn girl child is also available in this kit. Women Empowerment and Child Development Minister Rekha Arya informed that Chief Minister Mahalaxmi Kits were distributed to more than 16 thousand women through virtual medium across the state. A target has been set to distribute this kit to more than 50 thousand women in a year. Promotion of girl child rate during institutional delivery of Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana is the first priority. Reducing maternal mortality rate and girl child mortality rate is also the main reason for this. This scheme is also very beneficial in terms of providing necessary material to the mother and the girl child at the time of delivery, so that extra care can be taken for the mother and the girl child. The main objective of this scheme is to create awareness about post-natal hygiene, especially in relation to breastfeeding the newborn girl child within the first one hour.

देहरादून —प्रदेश के सभी जनपदों में बालिका दर में सुधार लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना लाई गई है । इसका शुभारंभ आज मुख्यमंत्री जनता दर्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया । बता दें कि इस योजना के तहत गर्भवती महिला के साथ ही पैदा होने वाली नवजात बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष किट प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के अंतर्गत मां एवं 2 नवजात बालिकाओं/जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महालक्ष्मी किट प्रदान की जा रही है । इसमें जच्चा-बच्चा से संबंधित विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे कंबल, बच्चे और मां के कपड़े और ड्राई फ्रूट्स इत्यादि शामिल हैं । इसके साथ ही इस एक किट में नवजात बालिका के टीकाकरण से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश भर में 16 हजार से ज्यादा महिलाओं को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।

एक साल में 50 हजार से ज्यादा महिलाओं को यह किट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के संस्थागत प्रसव के दौरान बालिका दर को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता है ।मातृ मृत्यु दर एवं बालिका मृत्यु दर में कमी लाना भी इसका प्रमुख कारण है। प्रसव के समय मां एवं बालिका को आवश्यक सामग्री प्रदान करना, जिससे मां एवं बालिका की अतिरिक्त देखभाल की जा सके, उस लिहाज से भी ये योजना काफी लाभदायक है। स्तनपान के बारे में जानकारी विशेषकर नवजात बालिका को पहले एक घंटे के अंदर स्तनपान कराए जाने के संबंध में प्रसव उपरांत स्वच्छता के बारे में जागरूक करना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

Exit mobile version