Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को दिया ये बड़ा निर्देश

Dehradun – State Chief Minister Pushkar Singh Dhami recently gave an important instruction to Dehradun District Officer Dr R Rajesh Kumar and asked him to go to AIIMS Hospital in Rishikesh. Let us tell you that as per the orders of the CM, today District Officer Dr R Rajesh Kumar will reach AIIMS Rishikesh at 5:00 pm. On reaching here, he will meet Anu Dharmi, a 25-year-old woman who is suffering from cancer. On the orders of the CM, the District Magistrate will also meet this woman and her husband today. According to the information, the district officials will also talk to the victim's family about financial assistance from the discretionary fund. It is worth noting that the health service is getting delayed due to the expiry of the limit of Ayushman card of the victim woman. Due to which CM Dhami has ordered better treatment of the woman.

देहरादून – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को एक अहम निर्देश देते हुए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल जाने को कहा है । आपको बता दें सीएम के आदेश अनुसार आज जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार शाम 5:00 बजे एम्स ऋषिकेश पहुंचेंगे  । यहां पहुंच कर वे 25 वर्षीय महिला अनु धर्मी जो कि कैंसर से पीड़ित है से मुलाकात करेंगे ।

सीएम के आदेश पर जिलाधिकारी आज इस महिला और उसके पति से भी मुलाकात करेंगे । जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी पीड़ित परिवार से विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने पर भी वार्ता करेंगे । ध्यान देने वाली बात यह हैं कि पीड़ित महिला का आयुष्मान कार्ड की लिमिट समाप्त होने से स्वास्थ्य सेवा में विलंब हो रहा है । जिसके चलते सीएम धामी ने महिला के बेहतर उपचार के आदेश दिए हैं ।

Exit mobile version