दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होम आइसोलेशन को लेकर नई रणनीति बनाने पर आज अपने अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे।दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अस्पताल में बेड खाली नहीं होने की वजह से ज्यादातर मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं। लेकिन उसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें समय पर न तो दवाई मिल रही है और न ही ऑक्सीजन।होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों को लेकर केजरीवाल सरकार नई रणनीति बनाने की तैयारी में हैं। इसको लेकर कुछ देर बाद बैठक शुरू होगी।
होम आइसोलेशन को लेकर आज बैठक करेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
