Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

होम आइसोलेशन को लेकर आज बैठक करेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will hold an important meeting with his officials today on a new strategy for home isolation. Deputy Chief Minister Manish Sisodia and Chief Secretary will also be present in this meeting. The Corona havoc in Delhi has been steadily increasing. Most of the patients are undergoing treatment at home due to non-availability of beds in the hospital. But he is facing many difficulties. They are neither getting medicines nor oxygen on time. Kejriwal government is preparing a new strategy for patients being treated in home isolation. After this, the meeting will start after some time.

दिल्ली :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होम आइसोलेशन को लेकर नई रणनीति बनाने पर आज अपने अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे।दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अस्पताल में बेड खाली नहीं होने की वजह से ज्यादातर मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं। लेकिन उसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें समय पर न तो दवाई मिल रही है और न ही ऑक्सीजन।होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों को लेकर केजरीवाल सरकार नई रणनीति बनाने की तैयारी में हैं। इसको लेकर कुछ देर बाद बैठक शुरू होगी।

Exit mobile version