Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज कानपुर दौरे पर , अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Chief Minister Adityanath Yogi is coming to Kanpur today. Meeting with the district administration and health officials in the circuit house, they will review the situation arising out of the corona. We will also examine the arrangements made here to stop the third wave of Corona. You can also inspect Halat, Ursla or any Kovid Hospital and Kovid Command Center. A visit to one of the villages of Kalyanpur or Sarsaul is also considered to be fixed. The Chief Minister will be in the city for three hours on Saturday. The most important thing of his visit will be to examine the efforts being made by the officers of the district for the third wave of Corona. In the second wave of Corona, the way in which the number of deaths in the district has occurred, they will give directions for prevention. The Chief Minister can also review unfinished projects in the city. It may also discuss the pending proposals of the Health Department. The Chief Minister can also visit Bilhaur after visiting the city. There, one can also inspect the Community Health Center set up at Level Two Kovid Hospital.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज कानपुर आ रहे हैं। सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक करके कोरोना से उपजे हालातों की समीक्षा करेंगे। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए यहां किए गए इंतजामों को भी परखेंगे। हैलट, उर्सला या किसी कोविड हॉस्पिटल और कोविड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

कल्याणपुर या सरसौल के किसी एक गांव का दौरा भी तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री शनिवार को तीन घंटे शहर में रहेंगे। उनके दौरे की सबसे महत्वपूर्ण बात कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिले के अफसरों की ओर से किए जा रहे प्रयासों को परखना होगा। कोरोना की दूसरी लहर में जिले में जिस तरह बेहिसाब मौतें हुई हैं, वे आगे न हों, इसकी रोकथाम के लिए दिशानिर्देश देंगे।मुख्यमंत्री शहर के अधूरे प्रोजेक्टों की भी समीक्षा कर सकते हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग के लंबित प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। शहर का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री बिल्हौर भी जा सकते हैं। वहां लेवल टू का कोविड हॉस्पिटल बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version