Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

फेसबुक पर छाया पहाड़ी टोपी चैलेंज, उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने भी किया पूरा ।

dgp uttarakhand ashok kumar

देहरादून : सोशल मीडिया पर अक्सर हैशटेग के साथ कई चैलेंज वायरल हुए जिनको आम से लेकर खास लोगों ने पूरा किया। सबसे पहले पुशअप चैलेंज आया था जिसे आम जनता से लेकर पीएम मोदी, सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत कई मंत्री विधायकों ने पूरा किया। वहीं इसके बाद पहाड़ी नथ चैलेंज के साथ कपल चैलेंज आया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और पूरा भी किया। इन दिनों पहाड़ी टोपी चैलेंस फेसबुक पर सुर्खियां बटौर रहा है जिसे अब तक कई पहाड़ी जिले के लोग जैसे हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई पहाड़ी जिलों के लोग पूरा कर चुके हैं। इस चैलेंज को एक्सेप्ट करने वालों में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का नाम भी शामिल है।

जी हां डीजीपी अशोक कुमार ने भी पहाड़ी टोपी चैलेंच को पूरा किया है। डीपीजी ने काली पहाड़ी टोपी पहने एक फोटो फेसबुक पर शेयर की है जिसे कई लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग अशोक कुमार की फोटो को शेयर कर चुके हैं। बता दें कि ये आईपीएस अशोक कुमार की ये फोटो अपने ऑफिस की है जिसमे उन्होंने काली पहाड़ी टोपी पहनी हुई है। अशोक कुमार की पहाड़ी टोपी वाली फोटो लोगों को भा रही है।

आपको बता दें कि आईपीएस अशोक कुमार हाल ही में उत्तराखंड के डीजीपी बने हैं. अशोक कुमार का पैतृक गांव पानीपत में हैं जहां हाल ही में उनका परिवार गया था और गांव वालों ने खुशी जाहिर की थी। अशोक कुमार और उनका परिवार गांव में साधे अंदाज में नजर आया। गांव का पानी औऱ खाना उनको खूब भाया। ग्रामीण अपने माटी के बेटे को देख खुश हुए जो इतने बड़े पद पर है।

Exit mobile version