Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चारधाम यात्रा: अनलाॅक-5 लगते ही तीर्थ यात्रियों की बढ़ गई तादात, जाने कितने हुए पास जारी

संवाददाता(देहरादून):     अनलॉक-5 लागू होने के बाद उत्तराखंड चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं ई पास बनाने वालों का तांता लगा हुआ। जानकारी मिली है कि चारधाम आने के लिए ई पास बनाने वालों का आंकड़ा 1 लाख को पार हो गया है। 66 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को 3646 श्रद्धालुओं के ई पास जारी हुए।

जबकि अब प्रतिदिन चारों धामों में 7600 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। पहले प्रतिदिन दर्शन का आंकड़ा 3000 था। वीकेंड पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए संख्या बढ़ाई गई।चारों धामों में आने  के लिए नियमों में छूट देने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। न अब कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है, न ही क्वारंटाइन होने की जरूरत है। इसलिए यात्रियों की तादात बढ़ रही है। इसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को श्री बदरीनाथ 1249, श्री केदारनाथ धाम 1854, श्री गंगोत्री 291, श्री यमुनोत्री धाम के लिए 252 पास जारी हुए।

Exit mobile version