Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जल्द सुचारु की जाएगी चारधाम यात्रा ?

ishikesh - Uttarakhand Vidhan Sabha Speaker Premchand Agrawal today held talks with Chief Minister Tirath Singh Rawat at his camp office. On this occasion, the Speaker took the decision to cancel the proposed toll plaza near Nepali Farm Tirahe on Haridwar-Dehradun National Highway. Expressed special gratitude to the Chief Minister by presenting him with a bouquet. The Speaker said that Chief Minister Tirath has respected the public sentiments by taking the decision to cancel the proposed toll plaza near Nepali Farm. The Chief Minister expressed his gratitude to the Chief Minister for the decision to revive the Oxygen Plant at IDPL and to open all the shops for 3 days in this week by relaxing the Corona Curfew. It is worth noting that in this meeting, President Premchand Agarwal has also spoken to Chief Minister Tirath Singh Rawat to start the Chardham Yatra gradually and smoothly. Along with this, Agarwal has also urged the Chief Minister that according to the guidelines of corona infection, more relief should be provided to all types of traders and people associated with tourism and transport business of the state, so that the economic problems before them can also be resolved.

ऋषिकेश  – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके कैम्प कार्यालय में भेंट वार्ता की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के नेपाली फार्म तिराहे के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा के निरस्त किए जाने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंटकर विशेष आभार व्यक्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेपाली फ़ार्म के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा निरस्त किए जाने का  निर्णय लेकर मुख्यमंत्री तीरथ ने जन भावनाओं का सम्मान किया है।वहीं लोगों को पड़ने वाले अनावश्यक आर्थिक बोझ एवं समय की बर्बादी से भी राहत पहुंचाई है।इस अवसर पर अग्रवाल ने आईडीपीएल स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पुनर्जीवित करने और कोरोना कर्फ्यू में ढील देकर इस हफ्ते में सभी दुकानों को 3 दिन खोले जाने के निर्णय को लेकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। गौर करने वाली बात यह है कि इस मूलाकात में अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से चारधाम यात्रा को  धीरे- धीरे सुचारु रूप से शुरू करने की भी बात कही है । इसके साथ ही अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया है कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के अनुरूप प्रदेश के सभी प्रकार के व्यापारियों एवं पर्यटन व परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को और अधिक राहत पहुंचाई जाए जिससे उनके समक्ष खड़ी आर्थिक समस्याओं का भी निदान हो सके।

Exit mobile version