Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Change The Leader, Not The Fate Of The People : 21 सालों में उत्तराखंड के नेता बदले लेकिन लोगों की तकदीर नहीं

Change The Leader, Not The Fate Of The People

Change The Leader, Not The Fate Of The People

Change The Leader, Not The Fate Of The People : दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज पिरान कलियर विधानसभा पहुंचे जहां पहुंचते ही आप कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ,इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर चुनाव का बिगुल बज चुका है और नामांकन सभी के पूरे हो चुके हैं। सभी पार्टियां अपने पर्चे दाखिल कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों से उत्तराखंड के लोग यहां पर सरकारें बनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक वक्त हमारा देश सोने की चिड़िया हुआ करता था ,लेकिन अंग्रेजों ने यहां से सब कुछ ले जाकर इस देश को जहां कंगाल किया वही देश पर हुकूमत भी की ।

Change The Leader, Not The Fate Of The People : यहां की सड़कें आज बदहाल है

उन्होंने कहा कि यहां की सड़कें आज बदहाल है जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कलियर की स्थिति कितनी खराब है और यह स्थिति लगभग पूरे उत्तराखंड में ऐसी ही है । लोगों ने बारी-बारी से अलग-अलग दलों की सरकारें बनाई ,क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि 21 सालों से यहां पर बी यानी बीजेपी और सी यानि कांग्रेस की आप से लड़ाई चल रही थी यहां के लोगों के पास कोई विकल्प मौजूद नहीं था । यहां के लोगों को 21 साल से ए पार्टी का इंतजार था और 21 साल बाद उत्तराखंड की जनता को ए पार्टी यानी आम आदमी पार्टी मिल चुकी है।

Change The Leader, Not The Fate Of The People : अबकी बार कलियर के अंदर क्रांति होगी

उन्होंने कहा अबकी बार कलियर के अंदर क्रांति होगी क्योंकि यहां पर बुजुर्गों माताओं का आशीर्वाद और युवाओं का समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर सरकारी स्कूलों में जहां एक और ताले लग रहे हैं ,वहीं दिल्ली के स्कूलों को आम आदमी पार्टी ने बेहतर करके दिखा दिया है जिसमें गरीब से लेकर अमीर के बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि आज हर मां बाप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहता है ,क्योंकि सरकारी स्कूलों के प्रदेश में बहुत बुरे हालात हैं। दिल्ली में हमारी सरकार बनते ही हमने सबसे पहले बच्चों की शिक्षा को बेहतर करने का कार्य किया ।

Change The Leader, Not The Fate Of The People : एक बार आप आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए

उन्होंने कहा कि एक बार आप आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए । जितनी जोर से 14 फरवरी को झाड़ू का बटन दबेगा उतनी ही तेजी से हम पिरान कलियर में विकास के कार्यों को करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ निकम्मा विधायक है और दूसरी तरफ काम करने वाला प्रत्याशी है जनता को अब यह फैसला करना है कि उसे इसे सुनना है। अब यह फैसला जनता को करना है कि उन्हें निकम्मा विधायक चाहिए या फिर काम करने वाला युवा और जोशीला नौजवान इसलिए 14 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाइए और काम करने वाले प्रत्याशी को अपना विधायक चुनिए।

Exit mobile version