देहरादून :उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है की २० सितम्बर से २५ सितम्बर तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी । . उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है परन्तु चारधाम यात्रिओं को आने वाले कुछ दिनों में भारी वर्षा का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है की आने वाले हफ्ते में लगभग बारिश के आसार है.
देहरादून समेत कई जिलों में भारी वर्षा का अनुमान।
उत्तरखंड के मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है. अगले २४ घंटो में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल,, अल्मोड़ और पिथौरागढ समेत कई जगहों पर तेज गर्जन के साथ साथ भारी बारिश के अलर्ट जारी किये गए हैं. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में योलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व आसपास के इलाको में एक या दो दौर की भरी बारिश हो सकती है.
जिलाधिकारी ने उप-अधिकारिओं को सतर्क रहने के निर्देश जारी किये।
मौसम विभाग के अलर्ट जारी होने के बाद जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधक से जुड़े सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही स्तिथि पर पैनी नजर रखने और अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहने की हिदायत दी और आपदा की खबर मिलने पर तुरंत कारवाही करने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधक में लापरवाही होने पर सख्त कारवाही की चेतावनी दी है. .