Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चैंपियन इगा ने जीत हासिल कर मनाया अपना 20वां जन्मदिन

Defending French Open champion Inga Switchek celebrated her 20th birthday with a victory. Poland's Iga, who turned 20 on Monday, defeated her best friend Kaja Juvan of Slovenia 6-0, 7-5 in her first match at Roland Garros, 6-0, 7-5. This is Ega's eighth consecutive win over Red Gravel and the 11th win in a total of 12 bouts. She became the champion last time without losing a set. Inga will now face Rebecca Peterson of Sweden, who outshines the US's Shabby Rogers 6-7, 7-6, 6-2. If Iga manages to retain the trophy, she will become the first woman to do so in Paris in the past 14 years. Belgium's Kim Clijsters did this in 2007. He completed the title hat-trick here in 2005, 06 and 07. After that, no woman has been able to win the title for three consecutive times or even twice. No woman has won a trophy twice in the last five years in the same Grand Slam. Veteran Serena Williams had the distinction of becoming Wimbledon champion twice in 2015 and 16 in a row. Now Iga is eyeing to join this exclusive club.

मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वितेक ने अपने 20वें जन्मदिन का जश्न जीत के साथ मनाया। सोमवार को 20 वर्ष की हुईं पोलैंड की इगा ने रोलां गैरां के अपने पहले मुकाबले में अपनी सबसे करीबी दोस्त स्लोवेनिया की काजा जुवान को 90 मिनट में 6-0, 7-5 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया इगा की यह लाल बजरी पर लगातार आठवीं और कुल 12 मुकाबलों में 11वीं जीत है। वह पिछली बार बिना कोई सेट गंवाए चैंपियन बनी थी। अब इगा का सामना स्वीडन की रेबेका पीटरसन से होगा, जिन्होंने अमेरिका की शैब्ली रोजर्स को 6-7, 7-6, 6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया। इगा अगर ट्रॉफी बरकार रखने में सफल रहती हैं तो वह पिछले 14 वर्षों में पेरिस में ऐसा करने वाली पहली महिला बनेंगी। बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स ने 2007 में ऐसा किया था।उन्होंने 2005, 06 और 07 में यहां खिताबी हैट्रिक पूरी की थी। उसके बाद कोई भी महिला लगातार तीन तो क्या दो बार भी खिताब नहीं जीत पाईं हैं। वही ग्रैंड स्लैम में किसी महिला ने पिछले पांच वर्षों से एक ट्रॉफी लगातार दो बार नहीं जीती है। दिग्गज सेरेना विलियम्स ने 2015 और 16 में लगातार दो बार विबंलडन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। अब इगा की निगाह इस विशेष क्लब में शामिल होने की है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version