ज्योती यादव, डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय पहुंचे उत्तराखण्ड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन का प्राचार्य डीपी भट्ट ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। शुक्रवार को महाविद्यालय में उच्च शिक्षा उन्नयन के संदर्भ में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने महाविद्यालय में कोशल संबंधित विषयों के विचार पर विमर्श किया।
कॉलेज प्राचार्य प्रो डीपी भट्ट ने कहा यदि क्षेत्र की आवश्यकता कोशल विषय हों तो विद्यार्थी अधिक संख्या में नामांकन कर पायेंगे। प्राचार्य के साथ डॉ भसीन ने रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान, भूगोल विभाग, गणित विभाग, अंग्रेज़ी विभाग एवं पुस्तकालय का अवलोकन किया। एडूसैट कक्ष में तरुण सभा के प्रतिभागियों के साथ मुलाक़ात की।
प्राचार्य भट्ट ने उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन से एमएससी कक्षाओं तथा एमकॉम कक्षाओं के संचालन के संदर्भ में विद्यार्थियों की चिंता से अवगत कराया। इस संदर्भ में अपने स्तर से शासन तक इन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास की बात की।
इस मौके पर प्रो संतोष वर्मा, डॉ एनडी शुक्ल, डॉ राकेश जोशी, डॉ अंजली वर्मा, डॉ किरण जोशी, डॉ प्रीत पाल सिंह, डॉ नवीन नैथानी, डॉ कुंवर सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ त्रिभुवन ख़ाली, डॉ संगीता रावत, डॉ एसएस बलूरी, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ पूरण सिंह खाती, डॉ रेखा नौटियाल, डॉ राखी पंचोला आदि उपस्थित रहे।