Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

‘Front Line Worker’ के रुप में काम कर रहे पुलिस कर्मीयों को लेके ‘UPWWA’ अध्यक्ष ने की बैठक

During the Corona period, the police personnel of the state are working as Front Line Workers. In view of this, today UPWWA President Alakanda Ashok took a meeting through video conferencing, this meeting was discussed with all UPWWA units of the district. During this time, he called upon all the police families of Uttarakhand to stand and support each other in these adverse situations and the following plan was made to keep the support of the police families high, which is something like this. 1. Antigen test of coronated and vaccinated police personnel and their family members. We should make plasma donor group of our police personnel, who can help other personnel and their families in every situation in a timely manner. 2. A Nodal Officer will be appointed in each district to assist the Kovid affected police personnel and their families. 3. 10-bed isolation center should be built in all the PAC and police lines, oxygen Arrangements should be made so that the policemen or their family members isolate immediately if required. To be. 4. Nodal officers will provide medicines, ration, vegetables etc. and food to such affected families as required and if ration or other material will be provided by other families then they will be made available in the line itself so that more exposure can be avoided. In a vegetable shop and canteen goods, items of marra must be made available daily. 4. UPWWA in-charge of the district will form a WhatsApp group of the police families of the district and tell them ways to be mentally healthy. Also, in order to increase your oxygen level, we will also give information regarding breathing exercise. 5. The district in-charge will contact the Pulmonary Expert of the district and provide medical aid to the infected persons through telepathy. 6. To provide better quality masks and face shields to all police personnel on duty. 7. The UPWWA in-charge will also make available the face shield and mask through their respective women support groups and will share the video of making it further so that other districts can also benefit. 8. Adequate arrangement of Ayush Kit, Oximeter, Oxygen Cylinder will be kept in its Kovid Center on which it can be made available if required. 9. A group of retired police personnel should also be formed and directions were given to keep in touch with them as well. In this order, SSP Dehradun, SSP Haridwar, SSP Udhamsinghnagar, SSP Almora, SSP Tehri, SP Champawat and the inmates of the VP / PTC in-charge who are members of UPWWA and Nodal Officers created to assist the police families through video conferencing Participated and informed about the arrangements made by him in his district. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून : कोरोना काल में राज्य के  पुलिस कर्मी Front Line Worker के रुप में काम कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज UPWWA अध्यक्ष अलकन्दा अशोक ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक ली, इस बैठक में सभी जनपद की UPWWA इकाइयों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उनके द्वारा इन विषम परिस्थितियों में उत्तराखण्ड के समस्त पुलिस परिवारों को आगे बढ़कर एक दूसरे के साथ खड़े रहने व सहारा बनाने का आहवान किया व पुलिस परिवारों का सम्बल ऊँचा रखने हेतु निम्न योजना बनाई गयी , जो कुछ इस प्रकार है ।

1.कोरोना से ठीक हो चुके तथा वैक्सिनेटेड पुलिस कर्मियों व उन के परिवार के सदस्यों का एंटीजन टेस्ट कराया जाये व हम अपने पुलिस कर्मियों का प्लाज्मा डोनर ग्रुप तय्यार करें जो हर विषम स्तिथि में अन्य कर्मियों ओर उन के परिवार की सहायता समय पर कर सके।

  1. कोविड पीड़ित पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारों की सहायता हेतु प्रत्येक जनपद में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा।

3 . सभी पीएसी एवं पुलिस लाईन में काम से काम 10 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए, ऑक्सीजन व्यवस्था की जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिसकर्मी अथवा इन के परिवार के सदस्यों को आइसोलेट किया जा सके।

  1. नोडल अधिकारी आवश्यकतानुसार ऐसे पीडित परिवारों को दवाई, राशन, सब्जी आदि व खाना उपलब्ध करावायेंगे व अन्य परिवारों द्वारा यदि राशन या अन्य सामग्री के बारे में बताया जाएगा तो वे लाइन में ही उपलब्ध करा दी जाएँगी ताकि ज़्यादा exposure से बचा जा सके। एक सब्ज़ी शॉप व कैंटीन सामान की में अवश्यतनुसर रोज़ मर्रा की वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाए।

5.जनपद के UPWWA प्रभारी जनपद के पुलिस परिवारों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनको मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के उपाय बतायेंगे। साथ ही अपने ऑक्सीजन लेवल को कैसे बढायें इसके लिए ब्रेथिंग एक्सरसाइज के सम्बनध में भी जानकारी देंगे।

6.जनपद प्रभारी जनपद के पल्मोनरी एक्सपर्ट से सम्पर्क कर टेलीपैथी के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायेंगे।

7.ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को बेहतर क्वालिटी के मास्क एवं फेस शील्ड उपलब्ध करायेंगे।

8.UPWWA प्रभारी अपने-अपने महिला सहायता ग्रुप के माध्यम से फेस शील्ड एवं मास्क तैयार करवाकर भी उपलब्ध करायेंगे तथा इसे बनाने का वीडियो आगे शेयर करेंगे जिससे अन्य जनपद भी लाभान्वित हो सके।

9.आयुष किट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था अपने कोविड सेंटर में रखेंगे जिसपर आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराया जाये सके।

10रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का भी एक ग्रुप बनाया जाये तथा उनसे भी सम्पर्क में रहें हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।

11.इस क्रम में एसएसपी देहरादून, एसएसपी हरिद्वार, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, एसएसपी अल्मोड़ा, एसएसपी टिहरी, एसपी चम्पावत तथा वाहिनीयों/पीटीसी के प्रभारियों की घर्मपत्नीयो जो की UPWWA की सदस्य हैं एवं पुलिस परिवारों की सहायता के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया तथा उनके द्वारा अपने जनपद में की गयी व्यवस्था के बारे में भी अवगत कराया गया।

Exit mobile version