
Chadarposhti In Pak Dargah : आपको बता दें लक्सर से जीत दर्ज करने के बाद बसपा विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने अपने समर्थकों के साथ आज रुड़की के पिरान कलियर दरग़ाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश मे अमनो अमान की दुआ मांगी।
Video Player
00:00
00:00
Chadarposhti In Pak Dargah : समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा
इस दौरान विधायक हाजी मोहम्मद शाहजाद ने कहा कि लक्सर की जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे ।उन्होंने कहा कि लक्सर में पिछले दस वर्षों से विकास नही किया गया। जिसको वह गति देने का काम करेंगे। और जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उसको टूटने नही देंगे।
और जनता की बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।